• Wed. Jun 7th, 2023

जहरीले शराब पीने से तीन लोगों की मौत तीन की हालत गम्भिर अच्छी ईलाज हेतु बनारस रेफर।

Byadmin

Feb 6, 2021

रिंकी बागड़ी की रिपोर्ट

भभुआ ( बिहार ) :- यह मामला भभुआ थाना के कुड़ासन गांव की बताई जा रही है जहां जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है वही तीन की गम्भिर हालत को देखते हुए उन्हे सदर अस्पताल भभुआ के डौक्टरों द्वारा बनारस रेफर कर दिया गया है।

मरने वालो में रामकेसी कहार , लल्लु बिंद , चन्द्रिका पासवान है। पुलिस सूचना पर कुड़ासन गांव पहुचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। शराबबन्दी के बाद भी शराब की तस्करी होना और उस पर आज तक काबु नही पाना ये हास्यपाद लगता है। जब की जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आय दिन शराब तस्करों को पकड़ा जाता रहा है।