रिंकी बागड़ी की रिपोर्ट
भभुआ ( बिहार ) :- जिले के सदर अस्पताल भभुआ मे कैमूर जिलापदाधिकारी नवद्वीप शुक्ला ने डिजिटल एक्सरे मशीन का उदघाटन कर जिले के लोगों को समर्पित किया इस अवसर पर जिलाधिकारी नवद्वीप शुक्ला ने बताया के इससे लोगों की सहुलियत के साथ साथ अच्छी ईलाज भी होगी और ये जांच निशुल्क होगा।
आगे रामगढ़ रेफरल अस्पताल में ऐसी बेवस्था करने की योजना चल रही है ताकी गरीब लोगों को बाहर पैसे लगाकर एक्सरे नही कराना पड़े। इस अवसर पर सदर अस्पताल भभुआ के सी.एस डा.अरुण कुमार तिवारी, डी.एस डा. विनोद कुमार के साथ साथ अस्पताल प्रवन्धक ऋषिकेश जायसवाल उपस्थित रहें।