रिंकी बागड़ी की रिपोर्ट
बलिया ( बिहार ) :- ट्रक की चपेट में आने से 16 वर्षीय छात्रा की हुई दर्दनाक मौत।
बाइक से टक्कर होने के बाद सड़क पर गिरे छात्रा को ट्रक ने रौंदा।
मौके पर पहुँच परिजनों ने किया सड़क जाम।
परिजन मुआवजा और ट्रक ड्राइवर पर कारवाई पर अड़े।
SDM और CO मौके पर पहुँच परिजनों से वार्ता कर मुआवजे का दिया अश्वाशन।
रसड़ा के सिधागर घाट के सिलहटा गांव के पास का मामला।