रिंकी बागड़ी की रिपोर्ट
बांदा ( महारष्ट्र ) :- जनपद के अतर्रा थाना क्षेत्र के गांव पचोखर में कुछ लोगों ने जमीन देने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए थे किन्तु लिखा पढ़ी कराने का समय आने पर टाल मटोल करने लगे। जिसपर पीड़ित महिला ने पहले गांव के संभ्रांत नागरिकों को सुनाया
फिर क्षेत्रिय भाजपा विधायक राजकरण कबीर को व थाना प्रभारी अतर्रा सहित पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड पत्र भेज अपनी पीड़ा बताई किंतु कहीं से सकारात्मक सहयोग नहीं मिलने पर पीड़िता ने अधिवक्ता भोला प्रसाद द्विवेदी के माध्यम से न्यायालय सिविल जज (जू डिवीजन )अतर्रा में अपनी पीड़ा रखी
जिस पर विद्वान एडवोकेट भोला प्रसाद द्विवेदी की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश माननीय जूडिशियल मजिस्ट्रेट ने थाना प्रभारी अतर्रा को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने के आदेश पारित किए।
न्यायालय के आदेश पर पीड़ित महिला ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब उसे उम्मीद है कि न्यायालय के हस्ताक्षेप के चलते उसे न्याय मिल जाएगा।