रिंकी बागड़ी की रिपोर्ट
उज्जैन ( मध्य प्रदेश ) :- आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण श्री संदीप रजक ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संचालक को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ दिव्यांगजनों को भी प्रथम चरण में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया है। श्री रजक ने कहा कि सतना स्थित संस्था समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार दिव्यांगजनों की शारीरिक एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण इन्हें भी प्रथम चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिये।
श्री रजक ने अपने पत्र में लिखा है कि कोविड-19 महामारी के चलते देश में आपातकालीन स्थिति निर्मित हुई और अनेक व्यक्तियों की मृत्यु तक हुई है। महामारी से आम आदमी के साथ दिव्यांगजनों की सुरक्षा के लिये भारत सरकार एवं मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन द्वारा समय-समय पर अनेक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। राज्य में आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण को नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। श्री रजक ने संस्था द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ दिव्यांगजनों को भी वैक्सीन लगाने का आग्रह किया है।