लाड सिंह चौहान की रिपोर्ट
शाजापुर ( मध्य प्रदेश ) :- जी हां हम बात कर रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोलाय कला जिला शाजापुर की जहां बिना अनुमति बिना लेटर के 1 दिन का वेतन लिया जा रहा है वह भी दबाव डालकरम जबकि बेरछा मोहन बड़ोदिया कालापीपल गुलाना सुंदर सी और बोलाई पर दूरभाष से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की अवैध वसूली उनके सेक्टर में नहीं हो रही है
जब पोलाय कला में चर्चा की तो स्टाफ और कर्मचारियों के द्वारा उन्होंने बताया कि हम लोगों से दबाव बनाकर 1 दिन का वेतन राम मंदिर के नाम से लिया जा रहा है
वह भी बिना रसीद दिए जबकि शासन के नियम अनुसार हर व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से राम मंदिर में पैसा दे सकता है उसके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं रहेगा तो फिर आखिर पोलाय कला में ही बीएमओ डाँ सालविया के द्वारा राम मंदिर के नाम से अवैध वसूली की जा रही है जबकि डॉक्टर साल्विया पहले तराना में पदस्थ थे वहां भी उन पर भ्रष्टाचार का आरोप सिद्ध हुआ था और सस्पेंड हो गए थे अभी कुछ समय पहले ही डॉ साल्विया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोलाय कला में पदस्थ हुए हैं
आते ही उन्होंने अपना वही पुराना जिन्होंने आरोप फिर यहां दोहराया और फिर भ्रष्टाचार में लग गए जो हमारी बात डॉक्टर सालविया से फोन कॉल पर हुई तो उन्होंने पहले तो बताया कि उन्हें शाजापुर कार्यालय से आदेश मिला है कि कि 1 दिन का वेतन सभी कर्मचारियों से लिया जाए जब हमारी बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजू निवारिया से हुई तो उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया कि शासन के द्वारा या या हमारे द्वारा इस टाइप का कोई लेटर नहीं दिया गया है
कि आप सभी कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन लेआखिर क्या मामला है अगर शाजापुर कार्यालय से आदेश नहीं हुए थे तो डॉक्टर साल्विया ने फोन कॉल पर हमारे संवाददाता को कैसे बताया कि मुझे कार्यालय से बोला गया है
हमारे संवाददाता की बात सेक्टर सुपरवाइजर विक्रम सिंह चौहान खड़ी से हुई तो उन्होंने पहले तो बताया कि अधिकारी के आदेश अनुसार 1 दिन की सैलरी ले रहे हैं जब उनको बताया गया कि टुडे न्यूज़ से लाड सिंह चौहान बोल रहा हूं तो उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया कि मेरे द्वारा कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है और मैं अधिकारी से बात करके आपको बताता हूं
जब हमारी बात सेक्टर सुपरवाइजर ईश्वर बैरागी से हुई तो उन्होंने बताया कि हम यहां पैसा लेकर अकाउंटेंट साहब को जमा कर रहे हैं लेकिन यह आदेश हमें बीएमओ डॉ सालविया ने दिया है
हमारी बात ऊषा परमार मोहम्मद खेड़ा से हुई तो उन्होंने भी बताया कि सुपरवाइजर राय सिंह वर्मा अकोदिया से बात हो गई है 1 दिन की सैलरी के लिए आज शाम को उनको हमें पैसा देना है
आखिर राम मंदिर के नाम पर इतना बड़ा फर्जीवाड़ा धोखाधड़ी जबकि इन डॉक्टरों की सैलरी भी भरपूर होने के बाद भी यह लोग राम मंदिर के नाम से पैसा लेने में भी नहीं चुक कर रहे हैं