रिंकी बागड़ी की रिपोर्ट
मुंबई ( महाराष्ट्र ) :- राजश्री पिक्चर्स की फिल्मों ‘विवाह’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ में अपने काम से चर्चा पाने वाली अभिनेत्री लता सबरवाल ने टेलीविजन से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये घोषणा करते हुए लता ने कहा कि वह फिल्मों,

वेब सीरीज आदि के लिए उपलब्ध रहेंगी लेकिन टेलीविजन से अब उनका दिल भर गया है।टेलीविजन के चर्चित धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लता सबरवाल के काम को खूब तारीफें मिलीं हैं। इस धारावाहिक में उन्होंने कहानी का नायिका अक्षरा की मां का किरदार निभाया है। लता सबरवाल छोटे पर्दे का चर्चित नाम है और उन्होंने कई मशहूर धारावाहिकों में काम किया है।