• Mon. Jun 5th, 2023

रायला फिट इंडिया के तहत खेलकूद प्रतियोगिता में श्री आंवण माता क्लब व ग्रामीणों द्वारा आयोजित

Byadmin

Feb 6, 2021

रिंकी बागड़ी की रिपोर्ट

भीलवाड़ा ( राजस्थान ) :- जिले के रायला फिट इंडिया के तहत खेलकूद प्रतियोगिता में श्री आंवण माता क्लब व ग्रामीणों द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता के अंतिम दिन सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले हुए थे ।

ईरांस में कब्बडी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मैच में प्रथम मैच सांगानेर व कँवलियास के बीच खेला गया था जहाँ कँवलियास 15-39 अंको से प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला जीता था । तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच वीर तेजा क्लब ईरांस व आंवण माता क्लब ईरांस के बीच हुआ था । दोनों टीमें गांव होने से दर्शनों के उत्साह के साथ मैच देखने की भीड़ रही थी । कड़ी टक्कर के बीच आंवण माता क्लब ने 33-27 अंको से दूसरा सेमीफाइनल मैच जीता था ।

जिसके बाद ईरांस ग्राम की बालिकाओं के द्वारा कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जहाँ दोनो गांव की टीमो ने भी मैच खेला ओर विजेता टीम को ग्रामीणों के द्वारा 2600 रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई।

वही फाइनल मुकाबले आंवण माता क्लब व कँवलियास के बीच खेला गया था । जिसमे कँवलियास ने कब्बडी प्रतियोगिता में 48-39 अंको से विजेता रही थी ।
जहा विजेता टीम कँवलियास को ग्यारह हजार रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया था तथा वही स्थानीय टीम आंवण माता क्लब ईरांस उपविजेता टीम रही थी जिसको पांच हजार सौ रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।
वही खेलप्रेमियों के द्वारा ईरांस के युवा सेना से छुट्टियों पर कालू जाट का स्वागत भी किया गया ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चौधरी रहे थे । कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कराना धन्य है व खेल के बाद फिर खेल ताकि शरीर तंदुरुस्त रहे तथा ईरांस के युवा जो सात युवा सैनिक सेना में देश की सेवा दे रहे है उनको आभार प्रकट किया था ।

हंसराज चौधरी ने बताया कि अब से सेना भर्ती में जाने वाले नेवी , बी एस एफ सहित सेना भर्ती में जाने वाले युवा को श्री नवग्रह आश्रम के द्वारा ग्यारह हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जायेगी तथा अब जब कभी कोई प्रतियोगिता होगी तो नवग्रह आश्रम की भी एक अच्छी टीम कब्बडी खेलने जरूर उतरेगी ।

इस मौके पर कैलाश सुथार शिक्षाविद , रेफरी मोहित सिंह , रतन खटीक ,महेंद्र जाट ,ओमप्रकाश जाट , राकेश शर्मा , कैलाश जाट , राधेश्याम जाट , नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष ईरांस सांवर जाट , पुखराज जाट , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मुकेश जाट सहित खेलप्रेमी मौजूद रहे थे ।