रिंकी बागड़ी की रिपोर्ट
बीजिंग :- भारत (India) को घेरने के लिए चीन (China) लगातार अपने सदाबहार दोस्त पाकिस्तान (Pakistan) की सैन्य क्षमता को मजबूत कर रहा है. वह उसकी नौसेना (Pakistan Navy) को आधुनिक पोत और पनडुब्बियां बेचने जा रहा है. जिनका प्रमुख निशाना भारत होगा.
चीन से 4 युद्धपोत और 8 पनडुब्बियां खरीदेगा पाकिस्तान
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नौसेना को आधुनिक बनाने और उसकी युद्धक क्षमता बढ़ाने के लिए अपने सदाबहार दोस्त चीन (China) से चार आधुनिक युद्ध पोत और आठ पनडुब्बियां खरीद रहा है. पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख ने यह जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार चीन ने 29 जनवरी को हुई बैठक पाकिस्तानी नौसेना (Pakistan Navy) के लिए द्वितीय टाइप 054ए/पी बहुद्देशीय नौसैनिक मिसाइल पोत पेश किया. क्रूज मिसाइल से युक्त यह युद्ध पोत चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की नौसेना का मुख्य हिस्सा है और फिलहाल ऐसे 30 पोत उसकी सेवा में हैं.