
फ़िरोज़ाबाद ( उत्तर प्रदेश ) :- थाना टूण्डला में तैनात आरक्षी शिवकुमार गौतम ने बहादुरी का परिचय देते हुए 70 फीट गहरे कूँएँ में उतकर 09 वर्षीय बच्चे रोहित को सकुशल निकाला बाहर । आमजन द्वारा थाना पुलिस टीम एवं आरक्षी शिव कुमार गौतम की जमकर की प्रशंसा । थाना टूण्डला क्षेत्र से एक बच्चा रोहित उम्र करीब 09 वर्ष पुत्र विजय निवासी चूल्हावली जो कि दिनांक 07-02-2021 को घर से गुम हो गया था जिस सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर तत्काल ही गुमशुदगी दर्ज की गयी एवं थाना टूण्डला पुलिस टीम व सोशल मीडिया टीम द्वारा बच्चे को खोजने हेतु विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं थाना पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर बच्चे को खोजने हेतु अथक प्रयास किये गये

जिसमें आज दिनांक 10.02.2021 को करीब सुबह 10.00 बजे टूण्डला टोल से थोड़ी दूरी पर बनकट के पास बने लगभग 70 फुट गहरे एक सूखे कूँएँ में बच्चे रोहित को देखा गया, तत्काल ही थाना पुलिस टीम द्वारा आमजन के सहयोग से बच्चे को बाहर सकुशल बाहर निकालने का प्रयास किया गया जिसमें आरक्षी शिव कुमार गौतम द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुए रस्से की सहायता से 70 फुट गहरे कूँएँ में उतरे एवं अपनी कमर से बच्चे को बाँधकर सकुशल बाहर निकाला गया । पुलिस टीम एवं अपनी जान की परवाह किये बिना अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान बने आरक्षी शिव कुमार गौतम की वहाँ पर मौजूद समस्त आमजन द्वारा धन्यवाद एवं जमकर प्रशंसा की गयी ।