जयसिंह नगर :- पुलिस अधीक्षक शहडोल के गौ तस्करो को जड़ से खत्म करने के अभियान के दौरान जयसिंहनगर पुलिस ने थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने नेतृत्व में एक बार फिर जयसिंहनगर थाना क्षेत्र मार्ग से हो रही गौ तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया दिनांक 09/02/2021 को थाना जयसिंहनगर पुलिस की सक्रियता के चलते लखनवार और मुनगहा के जंगल से लगभग 100 पशुओ को तस्करो के चंगुल से मुप्त कराया और उनको ग्राम पंचायत कौवासरई के गौशाला भवन मे सुरक्षित रखवाया गया।
जानकरी अनुसार गौ तस्करी का प्रयास कर रहे आरोपी पुलिस को आता देख मौके से जंगल की ओर फरार हो गए जिन्हें पुलिस के द्वारा ढूढने का प्रयास भी किया गया। गौ तस्करो के प्रयास को विफल करने में मुख्यरूप से थाना जयसिंहनगर प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार, एएसआई जय बली सिंह प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह प्रधान आरक्षक प्रमोद सिंह, आरक्षक नीरज शुक्ला एवं आरक्षक अर्जुन सिंह की सराहनीय भूमिका रही।