बिजनौर ( उत्तर प्रदेश ) :- आपको बता दें बिजनौर के कस्बा झलू में स्योहारा निवासी रचित की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई थी वहीं पुलिस ने मौके से सारिक शहबर शहजाद आदि लोगों को दौड़ा कर पकड़ लिया था जबकि मुख्य आरोपी आशिफ आब्दी भी फरार हो गया था
आशिफ आब्दी पर पुलिस महानिदेशक ने 50 हजार के इनाम की घोषणा की थी जिसके बाद पुलिस ने 1 दिन पूर्व उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा था वही मामले में षड्यंत्र रचने वाले तीनो ओर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है
जिसमें आरिफ जॉनी मतीन आदि को गिरफ्तार किया गया है बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सभी अभियुक्तों पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी अब तक पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है।