• Fri. Jun 9th, 2023

निगम क्षेत्र में निर्माणकार्यो के शुभारंभ संग गुड़वत्ता परखने निकली मेयर नूतन राठौर ।

Byadmin

Feb 10, 2021

फ़िरोज़ाबाद ( उत्तर प्रदेश ) :- जनपद फ़िरोज़ाबाद के निगम क्षेत्र वार्ड नं० 64 मौ० शीशग्रान में नालबंद चौराहे से मुन्ना मार्केट तक गली विगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त थी, जिसके कारण स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

इस प्रकार क्षेत्रीय पार्षद एवं स्थानीय निवासियों द्वारा उक्त गली को पक्का कराए जाने की निरंतर मांग की जा रही थी, जिसके दृष्टिगत महापौर द्वारा नगर निगम के सम्बन्धित अवर अभियंता से सम्बन्धित गली को पक्का कराए जाने हेतु आगणन तैयार कराया गया तथा उसी के अनुक्रम में आज महापौर श्रीमती नूतन राठौर द्वारा मौ० शीशग्रान में नालबंद चौराहे से मुन्ना मार्केट तक गली तक नाली मरम्मत एवं सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया।

इस निर्माण कार्य पर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से रू० 10,17,278.00 लाख की धनराशि व्यय की जाएगी । उक्त मार्ग का निर्माण कार्य के शुभारम्भ के समय स्थानीय निवासियों के चेहरों पर खुशी की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी क्योंकि इस निर्माण कार्य के सम्पन्न होने के पश्चात स्थानीय निवासियों को आवागमन में होने वाली समस्या से निजात मिलेगी।