• Wed. Jun 7th, 2023

बामरा अंचल मे kuchinda के M. L. A. पहुंच कर लोगो की समस्या सुनी

Byadmin

Feb 10, 2021


बामरा ( ओड़िसा ) :- इन दिनों कुचिंडा के विधायक किशोर चंद्र नायक अपने अंचल मे लोगो की सुविधा असुविधा जानने के लिए लोगों से मिल रहे हैं, खोखो पारा के लोग विधायक को आते देख गाने बजाने के साथ उनका स्वागत किया,

सभी लोग विधायक को अपने छोटे से गांव में देखकर बहुत खुशी हुए, बामरा के बी.जे.डी. कार्यकर्ता मिथुन बड़ाइक तथा मनीष साहू ने खोखो पारा के लोगों की असुविधा देखते हुए उनकी परेशानी सुनी और विधायक को बुलाया, विधायक ने उनकी परेशानी सुनी और उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया, जिससे गांव के लोगों में उत्साह देखा गया