• Sat. Sep 23rd, 2023

बालीगुडा में फिर एक बार गांजा माफिया को धर दबोचा पुलिस ने

Byadmin

Feb 10, 2021


बालीगुडा ( ओड़िसा ) :- बालीगुडा के I. I. C. प्रशांत कुमार बेहेरा ने सूचना दी है कि कल रात को बालीगुडा एस. आई. आर. मुंडारीऔर उनके टीम ने एक टाटा इंडिगो कार मे 40 किलो 700 ग्राम गांजा जा रहा था उसे धर दबोचा,

उस कार में से 3 लोग को गिरफ्तार किया जिनका नाम पूर्ण चंद्र मलिक बालीसूगा से, शशि मलिक मदीनाता से और फिरोज कुमार साहू सालेपुर से जो कि अलीपुर पंचायत का होमगार्ड है, इन तीनों के नाम केस दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट चालान कर दिया है, एस. आई. दीपक रावत किस-किस का तहकीकात कर रहे हैं