भीलवाड़ा ( राजस्थान ) :- राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ के बैनर तले आज राशन विक्रेताओं ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होने एडीएम सिटी को मुख्यमंत्री के नाम 5 सुत्रिय मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें गेहूं का कमिशन 300 रूपये प्रति क्विंटल, कोविड में मृत्यु होने पर सरकारी नौकरी, 2 प्रतिशत छीजत देने और मशीन मेन्टीनेन्सा में 5.21 रूपये काटे जाने पर रोक लगाने की मांग की। उन्होने चेतावनी दी कि यदी मांगे नहीं मानी जाती है तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा।
संघ के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण आचार्य ने कहा कि हमारे प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश पर आज हमारी मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने आये है। हमारी मांग है कि जो गेहूं पर कमीशन दिया जा रहा है वह बहुत कम है उसे बढाकर 300 रूपये प्रति क्विंटल और छीजत पर जो 2 प्रतिशत कमिशन पर रोक लगायी गयी उसे हटायी जाये। इसके साथ ही कोविड के कारण राशन डीलर की मौत होने पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये।