• Sat. Jun 3rd, 2023

राज्य स्तरीय वालीवाल टूर्नामेंट का हुआ समापन

Byadmin

Feb 10, 2021

पचपेड़वा ( बलरामपुर ) :- पचपेड़वा विकास खण्ड स्थिति त्रिलोकपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय वालवाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जिलों की टीमों ने भाग लिया।फाइनल टूर्नामेंट में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री डॉ एस पी यादव टूर्नामेंट में पहुंच कर फीता काट कर बॉल को खिलाड़ियों के हवाले किया पूर्व मंत्री को अपने बीच पा कर खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल बना रहा।

अंतिम दिन सेमीफाइनल में जमदाशाही से शाही क्लब और अमरडोभा से अंसार क्लब की टीम में अमरडोभा ने जीत दर्ज कराई वहीं दूसरे चरण में गोरखपुर की टीम से बस्ती टीम का कांटे का टक्कर हुआ जिसमें गोरखपुर ने जीत दर्ज करा कर फाइनल में पहुंची जहां गोरखपुर और अमरडोभा टीम का रोचक खेल रहा दोनों टीमें एक दूसरे को कांटे की टक्कर देती रहीं अंत में गोरखपुर टीम ने अमरडोभा को हरा कर फाइनल जीत दर्ज करने में सफल रही।

रज़ा स्पोर्टिंग क्लब त्रिलोकपुर के प्रबंधक हाशिम रज़ा खान उर्फ हाशिम बाबा ने कहा कि यह खेल आयोजन का केवल एक ही उद्देश्य है अपने क्षेत्रों में छिपे प्रतिभाओं को निखारना है जिससे अपने क्षेत्र के युवा भी खेल के प्रति प्रोत्साहत हों और अपनी प्रतिभाओं को उजागर कर सकें।
इस अवसर पर फिरोज खान पप्पू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तुलसीपुर, डॉ इश्तियाक अहमद खान पॉपुलर नर्सिंग होम जूड़ीकुईयाँ,डॉ जावेद अख्तर खान,मोहमद उमर खान,जावेद रज़ा सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थिति रहे।