एत्माद्दौला :- नो एंट्री में एक ट्रक पास करने के मिलते हैं 100 रुपए । थाना एत्माद्दौला तिराहे मस्जिद के पास ट्रैफिक पुलिस द्वारा धड़ल्ले से होती है उगाई ट्रैफिक पुलिस पैसे जमा करने की डेली निकालते हैं नई तकनीक जिसमें से एक टेक्निक बाइक पर लटका हेलमेट को ही बना दिया पैसे जमा करने का बैंक ।
जबकि थाना एत्माद्दौला तिराहे ट्रैफिक गाइडलाइन में सुबह 9:00 बजे से शाम 9:00 बजे तक नो एंट्री है लेकिन यहां ट्रैफिक गाइडलाइन को ताक पर रख दिया जाता है कई बार उगाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए लेकिन अधिकारियों की इस तरफ कोई नजर नहीं जाती है
नो एंट्री में बड़ी गाड़ियां पास होने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है जबकि 100 मीटर की दूरी पर एत्माद्दौला पर्यटक स्थल है यहां पर सेकड़ो की तादाद में टूरिस्ट आते हैं अब देखना यह है कि अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं