उत्तर प्रदेश :- आजमगढ़ में जल निगम कर्मचारियों व सेवानिवृत्त हो चुके कर्मियों ने वेतन व पेंशन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों का कहना था कि पिछले करीब 6 माह से ना तो कर्मचारियों का, न ही सेवानिवृत्त हो चुके कर्मियों का भुगतान हो रहा है। सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए वह प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा न्यायालय में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। जब तक मांग पूरी नहीं होगी और समस्या को सुलझाया नहीं जाएगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति जनपद आजमगढ़ इकाई के बैनर तले कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट के समीप रिक्शा स्टैंड पर धरना दिया और अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई। इसके उपरांत कर्मियों ने जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट तक पहुंचकर नारेबाजी की। एडीएम प्रशासन एनपी सिंह ने मौके पहुंचकर ज्ञापन लिया।