• Mon. Jun 5th, 2023

कोटवा धाम बाराबंकी तहसील सिरौलीगौसपुर की ग्राम सभा अलीनगर मैं सात दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन

Byadmin

Feb 12, 2021

उत्तर प्रदेश :- कोटवा धाम बाराबंकी तहसील सिरौलीगौसपुर की ग्राम सभा अलीनगर मैं सात दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन अलीनगर क्रिकेट क्लब द्वारा किया गया है जिसमें तहसील क्षेत्र के गांव की कई क्रिकेट मैंभाग ले रही हैं

मैच का शुभारंभ पूर्व दरियाबाद ब्लाक प्रमुख वह जिला पंचायत सदस्य संतोष वर्मा ने बैटिंग करके किया उद्घाटन मैच हुसैनपुर व रसूलपुर के मध्य संपन्न हुआ जिसमें रसूलपुर टीम ने 103 रन बनाया व हुसैनपुर ने 76 रन बनाए इस प्रकार रसूलपुर ने 27 रन अधिक बनाकर हुसैनपुर टीम को 27 रनों से हराकर विजय प्राप्त किया इस अवसर पर मोहम्मद रईस अंसारी आनंद कुमार वर्मा प्रधान राजकिशोर ग्रामवासी उपस्थित रहे