• Sat. Sep 23rd, 2023

कोटेदार मार रहा है गरीबों का हक, कोटेदार यूनिट देता है एक किलो राशन कम

Byadmin

Feb 12, 2021

एत्माद्दौला :- थाना एत्माद्दौला प्रकाश नगर पूर्व रुखसाना बेगम कोटेदार के नाम से पंजीकृत है । जो कि अब रंजना जैन के नाम से पंजीकृत है इस कोटे पर अवैध रूप से घटतौली की जा रही है जहां एक तरफ सरकार गरीबों को भरपूर भोजन देने की बात करती है

कई बड़े कदम उठाए जाते हैं वहीं दूसरी ओर कोटेदार गरीबों का निवाला छीन रहे हैं ऐसा ही आज प्रकाश नगर आगरा में दिखाई दिया कई लोगों ने इस गली की आवाज उठाई कई लोग डरे सहमे रहते हैं उनको डर है कि अगर आवाज उठाएंगे तो कहीं मेरा राशन कार्ड रद ना कर दिया जाए। तो कहीं ना कहीं कोटेदारों की दबंगई सामने आती है अब देखना है कि अधिकारी लोग गरीबों का हक दिला पाएंगे या नहीं अनिल गुप्ता पल्स 24 न्यूज़ चैनल आगरा