राजस्थान :- खेतड़ी के पन्ना सागर तालाब भोपाल गड़, भोपालगढ़ की पहाड़ियां तथा कई मुख्य दार्शनिक स्थलों का 7 करोड़ की योजना के द्वारा सौंदर्यीकरण किया जाएगा यह बात गुरुवार देर शाम जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण के दौरान नगर पालिका में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के दौरान कही !
जिला कलेक्टर ने बताया कि जूलॉजिकल विभाग व पुरातत्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे के कई मुख्य स्थानों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा !इसके लिए सात करोड़ की योजना की वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है!
जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा साथ ही कस्बे में सिविर लाइन पेयजल की पाइप लाइन का कार्य भी जल्द आरंभ कर दिया जाएगा साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना के बन रहे फ्लैट का कार्य भी सुचारू रूप से जारी है! इस दौरान उपखंड अधिकारी राजपाल यादव ,तहसीलदार कृष्ण कुमार यादव ,नगर पालिका ईओ उदय सिंह, नायब तहसीलदार मुनेश कुमार सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे!