• Sat. Sep 23rd, 2023

बकाया बेतन व पेशन भुगतान को लेकर जल निगम कर्मियो ने उठाई आवाज

Byadmin

Feb 12, 2021

उत्तर प्रदेश :- बकाया वेतन एवं एवं पेंशन भुगतान को लेकर जल निगम कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से अपनी परेशानियों एवं समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का प्रयास किया ।

धरने पर बैठे जल निगम कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख तीन मांगों के संबंध में वार्ता के दौरान बताया कि सितंबर 2020 से अब तक 5 माह का वेतन एवं पेशन कर्मियों को भुगतान नहीं हुआ है। जिसके कारण हम सब आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं ।

जिसका तत्काल भुगतान ट्रेजरी से कराया जाए । इसके अतिरिक्त 2016 से बकाया सभी पेंशन धारकों का पेंशनरी भुगतान जल्द से जल्द होना चाहिए। मृतक आश्रित कर्मियों के परिवार के सदस्यों को तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाए। जल निगम संघर्ष समिति ने कहा कि मांग पूरी न होने की दशा में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।