बगड़ झुंझुनूं :- बगड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध हथकढ़ धरपकड़ कार्रवाई करते हुए कालीपहाड़ी में चार युवक को 17 लीटर अवैध हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया है।बगड पुलिस के थाना अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि कांस्टेबल रणवीर को मुखबिर से सूचना मिली की इक्तवरपुरा में रेलवे लाइन के पास कुछ व्यक्ति भट्टी लगाकर शराब निकाल रहे हैं।
पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे वहां से 17 लीटर हथकढ़ अवैध शराब सहित चार जनों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने बताया कि इक्तवरपुरा निवासी मदन सिंह,भामरवासी निवासी दलीप, बारी का बास निवासी विजेंद्र, इक्तवरपुरा निवासी जयपाल को गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी श्रवण कुमार, रामचंद्र चेनाराम, अनिल कुमार, नवीन अमित रणवीर नरेंद्र राजीव अशोक शामिल थे।