• Fri. Jun 9th, 2023

बलरामपुर जिले के पंचायतों का कारनामे

Byadmin

Feb 12, 2021


बलरामपुर :- जिले के राजपुर विकासखण्ड में ग्राम पंचायतों के ऐसे ऐसे कारनामे देखने को सहज ही मिल जाता है, आपको अवगत करा दे केन्द्र सरकार कि बहुत महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत अभियान सहित घर घर शौचालय निर्माण कराना ताकि घर कि बहु बेटी को शौच के लिए बाहर न जाना पड़े किन्तु इस महत्वपूर्ण योजना को भी सरपंच सचिव व रोजगार सहायकों सहित नेताओं ने भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा दिया और सरपंच सचिव के हौसले इतने बुलंद हैं

कि शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से बेधड़क किसी भी योजना को धरातल में पहुंचने से पहले ही डकार लिया जाता है आपको बता दें लगभग लगभग सभी पंचायत ओ ,डि,एफ, हो चुका है सबको प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है, पंचायतों में ऐसे कई ताजे मामले देखने को मिल जायेंगे जो केवल कागजों में ही सिमित है, बिना कार्य किए ही राशि का बन्दर बांट कर लिया जाता है, अगर वास्तव में सहि ढंग से जमिनि स्तर पर किसी भी कार्य को ईमानदारी के साथ किया जाता तो आज तक पंचायतों का स्थिति कुछ अलग ही रहता।