• Wed. Jun 7th, 2023

मोतिहारी में निगरानी विभाग की टीम ने शिक्षा विभाग के डीपीओ कार्यालय में पदस्थापित क्लर्क सुजीत कुमार को ₹15000 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है

Byadmin

Feb 12, 2021

बिहार :- मोतिहारी में निगरानी विभाग की टीम ने शिक्षा विभाग के डीपीओ कार्यालय में पदस्थापित क्लर्क सुजीत कुमार को ₹15000 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है वही निगरानी टीम ने पूछताछ के बाद क्लर्क सुजीत कुमार को अपने साथ अगर्त्तर करवाई के लिए पटना ले गई है

बता दें कि संग्रामपुर थाना के दरियापुर मदरसा में पदस्थापित उर्दू शिक्षक मोहम्मद गुलाबी दिन से वेतन की निकासी के लिए ₹15000 की मांग की गई थी।वही उर्दू शिक्षक मोहम्मद गुलाबी ने निगरानी टीम को रिश्वत की मांग को लिखित आवेदन दिया था फिर निगरानी टीम ने मामला की जांच की उपरांत निगरानी बिभग के डीएसपी सुरेंद्र कुमार अरुण पासवान के नेतृत्व में आई 10 सदस्य टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया पटना ले गई।