• Mon. Jun 5th, 2023

लावारिस लाश मिलने से मचा हड़कंप!

Byadmin

Feb 12, 2021

विकासनगर :- कोतवाली विकासनगर कुल्हाल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मटक माजरी करौंदीवाला खाला के पास शक्ति नहर के किनारे लावारिस व्यक्ति की लाश मिलने से लोगों के बीच सनसनी फैल गई! लावारिस लाश मिलने से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी, वहीं स्थानीय लोगों द्वारा इस बात की सूचना कोतवाली विकासनगर को दी गई!

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी विकासनगर और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा! पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजावा दिया गया! पुलिस ने बताया कि लावारिस लाश की ना तो कोई शिनाख्त हो पाई, और ना ही मौत के कारणों का पता चल सका! लाश को देखकर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही थी !

हालांकि क्षेत्रीय अधिकारी विकासनगर ने कैमरे के सामने फिलहाल कुछ भी कहने से मना कर दिया वही चौकी प्रभारी कुल्हाल पंकज कुमार ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा!