सेलाकुई ( देहरादून ) :- उ0नि0 कृष्ण कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 12/02/2021 को प्रात: दौराने चैकिंग अभियुक्त भागदेव साहनी को 4 किलो अवैध गांजा के साथ आकस्मिक चैकिंग मे लेबर चौक शिवनगर बस्ती सेलाकुई से गिरफ्तार किया गया है!
आरोपी भागदेव साहनी उपरोक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर धारा 8/20 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!
आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि अवैध गांजा का सेवन करने के साथ गांजा को राह चलते बिहारी मजदूरी से खरीद कर पछवा दून में अवैध रुप से मजदूरो व छात्रों को फुटकर दामो मे बेचने का काम करता हूँ!पुलिस टीम में उ.नि. कृष्ण कुमार सिह सिपाही संजीत कुमार और चन्द्रपाल सिंह शामिल रहे!