• Mon. Jun 5th, 2023

सोने व चांदी की सफाई केमिकल द्वारा करने की बात कर सोने के जेवर पर हाथ की सफाई की गई।

Byadmin

Feb 12, 2021

धनपुरी :- घटना धनपुरी नगर बाजार रंगमंच के पास वार्ड नंबर 18 की मोहम्मद रहीम के घर की है जहाँ अज्ञात बदमाशों द्वारा अपने आप को डेटॉल कंपनी का बताकर सोने व चांदी की सफाई केमिकल द्वारा करने की बात कर सोने के जेवर पर हाथ की सफाई की गई। घटनास्थल पर चैनल को घर के लोगो के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई

कि सुबह लगभग 11से 12 के बीच 1 व्यक्ति रहीम जी के घर पर आ कर सोने चांदी के जेवरात केमिकल द्वारा साफ करने की बात की तो घर में उपस्थित श्रीमति नुसरत बनो व उनकी सास के द्वारा पहले चाँदी की पायल व बिछिया दी गई जिन्हें साफ कर के वापस किया गया फिर सोने मंगलसूत्र व कान के झुमके देने पर उन्हें केमिकल में डालकर बोला गया

कि अभी इसमे हाथ मत डालना नुकसान करेगा बाद में देखने पर जेवर गायब मिले ये पता चलने तक सफाई करने वाला फरार हो चुका था जिसकी जानकारी होने पर पीड़ितों ने थाने को सूचना दी सूचना मिलने पर थाने से गजेंद्र सिंह एवं हंड्रेड डायल के आरक्षक द्वारा मौका मुआयना करने के पश्चात एफ आई आर दर्ज करवाई गई अब देखना यह है की शातिर ठग कब तक पुलिस गिरफ्त में आते हैं