• Sat. Sep 23rd, 2023

रामपुर दरगाह के सज्जादा की गिरफ्तारी पर भड़के मौलाना कहांआज़ादी खत्म इमेरजेंसी के हालात सभी खानखाहो और दरगाहों से अपील रामपुर सज्जादानशी की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाये

Byadmin

Feb 13, 2021

रिपोर्टर सोनू अंसारी

बरेली ( उत्तर प्रदेश ) :- किसान आंदोलन की हिमायत में ज्ञापन देने गए रामपुर में दरगाह सज्जादानशी के साथ पुलिस अधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने के बाद मुसलमानों और दरगाह में आस्था रखने वालों की नाराजगी पर रामपुर पहुँचे आई ऍम सी प्रमुख तौकीर ने की वापसी के बाद सज्जादा नशी की गिरफ्तारी पर प्रेस वार्ता की है प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कहा सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए आज एड़ी चोटी का जोर लगा रही है ऐसे में किसान 3 महीने से अधिक से दिल्ली की सड़कों पर बैठकर आपका आंदोलन कर रहे हैं

तो वहीं केंद्र और यूपी की सरकार लोगों को टारगेट बनाने का काम कर रही है आंदोलन की आवाज़ दबाने को हिन्दू मुस्लिम में बाटने की साजिशें रची जा रही है खानखानों और सज्जादगान को बेइज़्ज़त किया जा रहा है खानखानों की हिफाज़त को सज्जादगान के खिलाफ किये जा रहे ज़ुल्म के खिलाफ खामोश नही बैठा जा सकता उन्हों ने कहा जब आज़ादी खत्म हो गयी तो दिखावे की आज़ादी से बेहतर है खुद को गिरफ्तार करा दिया जाये लेहाज़ा खानखाहो व दरगाहों व उन के सज्जादगान की हिफाज़त करेंगे

जानकारी के मुताबिक रामपुर खानखाह के सज्जादानशी के साथ 48 घण्टे में न्याय नही किया गये तो विरोध में सोमवार को अपने निवास से पैदल ए डी जी ऑफिस जाकर गरफ्तारी देगे उन्हों ने कहा किसानों की हिमायत करना अपराध बनाया जा रहा फोन टेप किये जा रहे आवाज़ को दबाने के लिए ही ज़ूल्म किये जा रहे लेहाज़ा इस सब के लिए हिन्दू मुसलमान से ऊपर उठ कर संघर्ष का वक्त आ गया है

मैं सभी खानखाहो व दरगाहों के सज्जादगान से अपील करता हूँ आज रामपुर के दरगाह के साथ ज़ुल्म हुआ कल किसी दूसरी खानखा दरगाह के खिलाफ यही साज़िश की जायेगी लेहाज़ा वक़्त रहते आवाज़ उठाये

प्रेस वार्ता में डॉक्टर नफ़ीस खान, नदीम खान,मुनीर इदरीसी,अफ़ज़ाल बेग मौजूद रहे