• Wed. Jun 7th, 2023

कल गिरफ्तारी देगे आई ऍम सी प्रमुख दरगाहों के सज्जादगान ने की हिमायत, दरगाह आला हज़रत से ए डी जी ऑफिस जा कर देगे गिरफ्तारी मौलाना तौक़ीर रज़ा

Byadmin

Feb 14, 2021

सोनू अंसारी

बरेली :- रामपुर दरगाह के सज्जादानशी को किसान आंदोलन की हिमायत करने के बाद अभद्र व्यवहार कर गिरफ्तार किये जाने के बाद आईं ऍम सी प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सोमवार को सिविल लाइंस स्थित एडीजी ऑफिस पहुंचकर अपनी समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देंगे

दरगाह के सज्जादा को किया जाए आजाद

आईएमसी प्रमुख ने कहा है कि दरगाह के सज्जादा को छोड़ा जाये उन्होंने कहा कि दरगाहों खानखाहो और सज्जादगान के साथ की जा रही न इंसाफी और फ़र्ज़ी मुकदमो पर न खामोश नहीं रहा जा सकता है न सहन किया जा सकता है 48 घण्टे से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक इंसाफ नहीं किया गया है उन्होंने एडीजी ऑफिस में गिरफ्तारी देने का शनिवार को ऐलान किया था

आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने देर शाम प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि मौलाना ने कहा था अगर इंसाफ नही किया गया तो यह आज़ादी नही इमेरजेंसी है दिखावे की आज़ादी से बेहतर है कि खुद को गिरफ्तार करा दिया जाये

विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत वाकई खानकाओं का भी सज्जाद ने भी समर्थन दिया है

गिरफ्तारी के ऐलान पर नबीरे आल्लाहज़रत सिराज रज़ा खान ने मौलाना तौक़ीर रज़ा से बात करते हुए कहा इस कदम की हिमायत करते हैं उन्होंने कहा आज किसी दरगाह के साथ ज्यात्ति की गयी कल किसी और के साथ हो सकती है खानखाहो और दरगाहों के साथ न इंसाफी बर्दाश्त नही की जा सकती

दरगाह शाह शराफ़त के प्रबंधक मुमताज़ मिया ने आई ऍम सी प्रमुख को फोन कर हिमायत की इस के अलावा दरगाह शाहदानावली ,दरगाह पहलवान साहब,दरगाह शाहदाना वली,मुस्लिम सामाजिक संगठनों ,बुद्धिजीवो ने,रामपुर दरगाह के सज्जादा नशी की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए आईं ऍम सी प्रमुख के साथ रहने एलान कर दिया है जिसके बाद सोमवार को बड़ी संख्या में लोग गिरफ्तारी दे सकते हैं

शहर इमाम खुर्शीद आलम साहब भी गिरफ्तारी देंगे

आई ऍम सी प्रवक्ता डॉक्टर नफ़ीस खान और जिला अध्य्क्ष ने एक मीटिंग की जिसमे उन्होंने पदाधिकारी टीम बनाकर खुराफाती ओपन नजर रखने की बात कही गई है ऐसे लोगों को चिन्हित कर जिससे शहर का अमन बरकरार रहे अंजान लोगो पर निगह रखे

आईएमसी प्रमुख 11:00 बजे अपने समर्थकों के साथ पहुंचेंगे पैदल

आई ऍम सी मिडिया प्रभारी न बताया कि आई ऍम सी प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा खान साहब सुबह 11.30 बजे दरगाह आलाहज़रत से गिरफ्तारी देना रवाना होंगे