• Mon. Jun 5th, 2023

तहसीन मियां के सालाना उर्स को लेकर पोस्टर किया जारी 1,2,3,मार्च से धूमधाम के साथ मनाएंगे उर्स तैयारियां हुई पूरी पोस्टर जारी करते हुए दी गई जानकारी

Byadmin

Feb 14, 2021

सोनू अंसारी

बरेली :- इस बार कोविड-19 को देखते हुए पूरे देश में धार्मिक आयोजनों पर भी खास इसका असर पड़ा है तो अब धीरे-धीरे बे पटरी हुई जिंदगी एक बार फिर पटरी पर लौटने लगी है ऐसे में धार्मिक आयोजनों को लेकर भी लोगों को सस्पेंस बरकरार है तो इस बार 14 वे उर्स तहसीन मियाँ का बारादरी स्थित शाहदाना के पास मनाया जा रहा है जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है वहीं बाहर से आने वाले जायरीनों के लिए भी खास इंतजाम में दरगाह से जुड़े लोग जुट गए हैं

शहर में गूंजी उर्से-ए-तह्सीनी कि सदा

उर्स-ए-तहसीनी के अवसर पर पूरा शहर तहसीनी रंग में नज़र आएगा हर तरफ लोग तहसीनी रजा के नारे लगाते हुए दिखाई देंगे शहर में नकटिया, पुराना शहर, जगतपुर से अकीदतमंद चादर लेकर पहुंचे और चादर पोशी और गुल पोशी कर खिराजे अकीदत पेश की।

हजरत तहसीन मियां का सालाना उर्स 1,2,3,मार्च को मनाया जाएगा इसको लेकर दरगाह की तरफ से कैलेंडर जारी किया गया है साथ ही साथ जायरीनों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है

कुल शरीफ की रस्म बरदारी के रेलवे के ग्राउंड में की जाएगी

पोस्टर जारी करते हुए बताया की तहसील मियां के अकीदत मंद पूरे देश में है वही दरगाह के सज्जादा निकोवित की वजह से लोगों से बाबूजी उर्स में शरीक होने की अपील की है कार्यक्रम को लेकर दरगाह की तरफ से वॉलिंटियर्स भी बनाए गए हैं

इस बीच कैलेंडर जारी करते समय अनवर बैग नूरी खलील कादरी जैकी तहसीनी काशिफ अब्दुल वाजिद अमित नूरी हाजी अब्बास नूरी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे