बांदीकुई :- पुलिस थाना बांदीकुई द्वारा आभानेरी लोटवारा रोड झोपड़ीन पर पैदल चलते रहागीर से की गई लूट की वारदात के मुलजिम को गिरफ्तार कर लूटा गया, मोबाइल बरामद किया। मुलजिम से लूट की अन्य वारदातों के बारे में तफ्तीश जारी है इस संदर्भ में पुलिस ने पूर्व में महेंद्र मीणा पुत्र मुरारी लाल मीणा विष्णु सैनी पुत्र तुलसीराम जाति माली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस गठित टीम में:
- प्रहलाद सिंह सहायक उप निरीक्षक
- रामदयाल कांस्टेबल
- राजबहादुर कांस्टेबल
4 मनीष कांस्टेबल 5. दिनेश राठी कांस्टेबल मौजूद रहे।