सोनू अंसारी
बरेली :- जहां पूरा देश वैलेंटाइन डे के रंग में डूबा हुआ दिखाई दे रहा तो वहीं यूपी के बरेली में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी हत्या एक शक के आधार पर की गई है और उसका सब गन्ने के खेत में फेंक कर फरार हो गया पुलिस तफ्तीश के दौरान आरोपी प्रेमी को पुलिस ने आनन-फानन में गिरफ्तार कर दिया है
3 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हुई थी इस मामले में नवाबगंज थाने में एफ आई आर दर्ज है तो पुलिस तलाश कर ही रही थी कि इसी दौरान प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है

पिता ने इस मामले में थाना नवाबगंज में अपनी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट नवाबगंज थाने में दर्ज कराई थी पिता का आरोप था की 9 फरवरी को मां के साथ अस्पताल में दवाई व बाजार से जरूरत का सामान खरीदने गई थी।स्वास्थ्य केंद्र पर मां को बैठाकर कुछ मिनट बाद आने की बात कहकर चली गई थी जिसके बाद मैं वापस अपने घर चली गई लेकिन देर शाम तक जब उनकी बेटी नहीं पहुंची तो उन्होंने इस मामले में परिवार के अन्य सदस्यों से इस बात की जानकारी दी जिसके बाद नवाबगंज थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है
घर से नगदी जेवर साथ ले गई
परिवार के लोगों ने घर में रखे सामान की छानबीन की तो वह भी दंग रह गए नाबालिक लड़की अपने साथ ₹20000 की नकदी और मां के रखे आभूषण भी साथ लेकर चली गई थी
एक मोबाइल भी घर से गायब था। मोबाइल नंबर पर फोन किया तो स्विच ऑफ मिला। इसकी सूचना परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि ग्राम चमरौआ थाना नवाबगंज निवासी विकास गंगवार से उसकी आखिरी बार बात हुई थी।
अपराधी किस्म का प्रेमी आरोपी
अपने ही हाथों से अपनी प्रेमिका की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला प्रेमी जब पुलिस की गिरफ्त में आया तो उसके चेहरे पर कोई भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था उसने कहा है कि उसने सिर्फ तक के आधार पर अपनी प्रेमिका की हत्या की है पुलिस ने जानकारी दी है कि युवक अपराधिक किस्म का है। वह नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो वह घर वालों से लड़ने झगड़ने को तैयार हो गया। परिवार वालों ने अनहोनी की आशंका जताई थी। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर रविवार को शव बरामद हुआ है।

विकास बोला-वो दे रही थी धोखा
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपी ने आक्रोश में आकर युवती की हत्या की है। आरोपी ने बताया है कि उसने प्रेमिका से पूछा था कि वह किससे बात कर रही थी। इस पर प्रेमिका ने उसे बताया नहीं। इसी आक्रोश में आकर उसने हत्या कर दी। आरोपी पर पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। हत्या की धारा बढ़ा दी गई है।