• Mon. Jun 5th, 2023

फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी एवं ग्राम प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वाधान में पक्षी गणना

Byadmin

Feb 14, 2021

भीलवाड़ा :- जिले की कोटड़ी तहसील के बीरधोल ग्राम में फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी एवं ग्राम प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वाधान में पक्षी गणना सप्ताह के तहत आज. एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिसमें बीरधोल ग्राम के धर्माउ तालाब में विचरण करने वाले पक्षियों की पहचान कर उनकी गणना की गई तथा इन पक्षियों की खूबियां वह किस वातावरण में रह सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी गई जिसमें ग्राम प्रबंध समिति के समिति के पदाधिकारी व ग्रामीणों की मोजूदगी व पीआरपी गोपाल सिंह कानावत हंसा कानावत दिनेश चंद्र सहित अन्य कई लोग मौजूद थे