• Thu. Oct 5th, 2023

बलरामपुर जिले के धनवार जांच चौकी पर दो दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन के बाद कल देर रात ओव्हरलोड वाहनों पर यातायात पुलिस ने कार्यवाही की है.

Byadmin

Feb 14, 2021

बलरामपुर :- जिले के अंतरराजयीय राज्य मार्ग अम्बिकापुर -बनारस मार्ग पर रोजाना सैकड़ो की संख्या में चल रहे ओव्हरलोड रेत वाहनों को लेकर जिला पंचायत सदस्य गीता देवी ने ग्रामीणों के साथ 6 फरवरी को ओवरलोड ट्रकों पर करवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था परंतु तीन दिवस के अंतराल में करवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई थी

करवाई नहीं होने पर धरना में धनवार जांच चौकी के पास धरना प्रदर्शन पर बैठ गयी और मोर्चा खोल दिया था जिस प्रदर्शन पर बैठी थी कि रात में 8:00 बजे एसडीएम एव नायब तहसीलदार द्वारा समझाने पर बात नहीं बनी थी छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश की सीमा पर स्थित धनवार जांच नाके पर धरना प्रदर्शन पिछले दो दिनों से जारी था..जिसके बाद कल देर रात यातायात प्रभारी की टीम ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के

दौरान ओव्हरलोड ट्रको रेत से भरे आठ गाड़ियों पर दो लारव पच्चीस हजार रूपये की चलानी कार्यवाही की है इस कार्यवाही के बाद से रेत माफियाओ में हड़कम्प मचा हुआ है रेत भरी ट्रको पर कार्रवाई होने के पश्चात जिला सदस्य गीता देवी द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया और भी कारवाही करने की मांग की गई है,