विकासनगर :- सरकारी उपेक्षा से वीरान पड़े बड़वाला जगत ग्राम स्थित तीसरी सदी के वीरान पड़े राजा सिलबरमन द्वारा अश्वमेध यज्ञ स्थल के अब जल्द ही दिन सवारने दिन आ गए देश के इन राष्ट्रीय स्मारकों में बड़वाला जगत ग्राम का अश्वमेध यज्ञ स्थल भी शामिल है विकासनगर से 6 किलोमीटर की दूरी पर बड़वाला जगल ग्राम में सगन बाग के बीच अश्वमेघ यज्ञ स्थल स्थित है यह ऐतिहासिक स्थल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा 1952 से 1954 के बीच उत्खनन के बाद प्रकाश में आया था
उत्खनन में पक्की ईंटों से निर्मित तीसरी शताब्दी की तीन यज्ञ वेदी काऊका भी पता चला है जो धरातल से 4 फीट नीचे दबी हुई हैं आज यज्ञ स्थल पहुंचकर पूर्व राज्यसभा सांसद श्री तरुण विजय ने कहा कि इस यज्ञ स्थल की दशा और दिशा सुधारने के लिए उत्तराखंड सरकार ने 2 करोड़ों रुपए मंजूर किए हैं जहां आज भी यज्ञ स्थल को संवारने और सजाने का काम चल रहा है| और जल्द ही मेन रोड से अश्वमेघ यज्ञ तक आने के लिए रोड का कार्य भी जल्द ही शुरू कराया जाएगा और पूर्व सांसद तरुण विजय ने कहा कि जल्द ही इस स्मारक को पर्यटक स्थल भी बनाया जाएगा