भागलपूर :- भागलपुर के मारवाड़ी कन्या मध्य विद्यालय के क्लास आठ की छात्रा दिव्यांशी और दीक्षा के जज्बे को सलाम यह बच्चियां लॉकडाउन में किसी की सेवा नहीं कर सकी पर लॉकडाउन के बाद जब इनका स्कूल खुला तो इन्हें स्कूल की तरफ से 10 केजी चावल दिया गया और इन बच्चियों के मन में कहीं न कहीं यह कसक रह गई थी
कि हम लोग गरीबों वह भूखों की मदद लॉकडाउन में नहीं कर पाए पर अब कर लेते हैं और दोनों बच्चे दिव्यांशी और दीक्षा ने अपने परिजनों की मदद से अपने घर पर खिचड़ी बनवाई और उन चावलों से बनी खिचड़ी की गरीब लोगों के बीच खुद वितरण कर अपने को धन्य पाए ऐसे बच्चों के जज्बे को सलाम