सहसपुर :- थानाध्यक्ष सहसपुर नरेंद्र सिंह गहलावत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त इनायत से 21 ग्राम , सदाकत से 21 ग्राम , साहिल से 31 ग्राम कुल 73 ग्राम स्मैक के साथ आकस्मिक चैकिंग में थाना गेट से गिरफ्तार किया। तीनों के विरुद्ध थाना सहसपुर पर धारा 8/21/29/60 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पकड़े गए आरोपी स्मैक मिर्जापुर से राशिद नामक व्यक्ति से खरीद कर लाए थे। इनायत और सदाकत फतेहपुर ग्रांट मेन रोड थाना मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश और साहिल बड़ा रामपुर थाना सहसपुर का रहने वाला है। बरामद स्मैक की कीमत ₹600000 आंकी जा रही है। पुलिस टीम में एसआई अरविंद डंगवाल, शमशेर अली, सिपाही दीपक कुमार, सुधीर कुमार, महेंद्र कुमार शामिल रहे।