ओड़िसा :- जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी लोगों की आत्मघाती विस्फोट से शहीद हुए 40 लोग सीआरपीएफ जवान लोगों की आत्मा की शांति के लिए टीम ह्यूमैनिटी कंधमाल के तरफ से एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम की साथ रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया था,
टीम ह्यूमैनिटी कंधमाल के आवाहक भी. लोकनाथ राजू के नेतृत्व में फुलवानी के मंदिकुंदा चौराहा में टीम के सदस्य लोग एकत्रित होकर शहीद जवान लोगों के फोटो पर पुष्प माला देखकर शहीद जवान अमर रहे,
और जय जवान का नारा लगाकर रैली निकाला निकाल कर रक्त भंडार में पहुंचे थे, वहां पर आयोजित स्वेच्छा कृत रक्तदान शिविर को फुलवाड़ी उपखंड पुलिस अधिकारी महेंद्र नाथ मुर्मू उद्घाटन किए थे, जहां सभी ने रक्तदान किया