उत्तर प्रदेश :- ख़बर यू पी के बलिया जनपद के बैरिया में असलहे के बल पर दो माइक्रो फाइनेंस एजेंट से लूट।
अज्ञात नकाबपोश दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने असलहे की बल पर किये लूट।
असलहा सटाकर 84 हजार रुपए के की हुई लूट।
3 मोटर साईकिल पर सवार थे पांच बदमाश।
माइक्रो फाइनेंस एजेंट के काफी दूरी से कर रहे थे बदमाश पीछा।
मौके पर कई थाने की फोर्स अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी के साथ SOG टीम पहुंची।
माइक्रो फाइनेंस एजेंट से पुलिस कर रही है पूछताछ।
पूरा मामला बैरिया थाना क्षेत्र के बडा बैजू टोला का है।