• Wed. Jun 7th, 2023

इलाके में फैलायी दहशत तो जाओगे जेल।

Byadmin

Feb 17, 2021

प्रतापगढ़ ( उत्तर प्रदेश ) :- प्रतापगढ़ का दबंग प्रधानपति गया जेल अवैध पिस्टल के साथ इलाके में फैलायी थी दहशत।पिस्टल से ग्रामीणों को धमकाते वीडियो हुआ था वायरल।कोटे के विवाद में दबंग प्रधानपति विकास सिंह अपने साथियों के साथ फैला रहा था दिनदहाड़े गांव में दहशत एफआईआर के बाद हुई दबंग प्रधानपति और उसके साथी की गिरफ्तारी।विकास सिंह का साथी शैलेन्द्र सिंह भी गिरफ्तार।

बीते तेरह फरवरी का है दहशत फैलाने वाला वीडियो।जिले के एक चर्चित माफिया ने उपलब्ध करायी थी विकास सिंह को अवैध पिस्टल लालगंज कोतवाली इलाके के तेजगढ़ पुल के पास से एसओ रणजीत सिंह भदौरिया कमोरा चौकी इंचार्ज रमेश सिंह ने किया गिरफ्तार।अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस में मामले का किया खुलासा।लालगंज कोतवाली इलाके के कोड़रा मादूपुर गांव का मामला।