• Sat. Sep 23rd, 2023

नव दिवसीय श्रीराम कथा का हुआ शुभारंभ

Byadmin

Feb 17, 2021

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) :- जनपद में नव दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारंभ कल 16 फरवरी को प्रेममूर्ति युवा संत सर्वेश जी महाराज के मुखारविंद से शुरू हुआ । कथा का शुभारंभ नगर के हनुमान गढ़ी के महंत महेंद्रदास, उदासीन संगत गेल्हापुर महंत वृजानंद महाराज, एसएससी ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरु’, भाजपा मीडिया प्रभारी डी पी सिंह ‘बैस’, आदि के द्वारा पूजन कर श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया ।

इस दौरान डा. भानू तिवारी, संध्या सिंह, राम नरेश त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा आद्या सिंह ‘पिंकी’, भाजपा जिला महामंत्री रवि मिश्रा, रेशम सिंह, सभासद राघवेंद्र कांत सिंह ‘मंटू’, विनोद गिरी, मंगल प्रसाद, ललिता तिवारी, झूमा सिंह आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे । बताते चले संगीतमयी श्रीराम कथा का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम के सामने एसएससी ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरु’ के प्रांगण में फरवरी से 24 फरवरी तक शाम 4 से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा ।