प्रतापगढ़ ( उत्तर प्रदेश ) :- प्रतापगढ़ में ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर राजनीति गरम हो गई है, जिसका असर समाज मे दिखने लगा है। ताजा मामले में प्रधानपति दिनदहाड़े खुलेआम गांव में फायरिंग करना भारी पड़ गया और पहुच गए सलाखों के पीछे।
लालगंज कोतवाली के कोडरा में बीती 13 तारीख को प्रधानपति विकास सिंह व कोटेदार आद्या प्रसाद यादव के बीच हुए विवाद और मारपीट के बाद दर्ज हुए मुकदमे से प्रधानपति का पारा हाई हो हो गया और अगले दिन पहुच गए आद्याप्रसाद यादव के घर, जहा असलहा निकाल कर दौड़ाकर फायरिंग की।
इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने पुनः मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तरी के लिए टीमें गठित की गई और अंततः गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव को लेकर इस तरह की घटना हुई, अभी तो ये3 महज आगाज है चुनाव शुरू होने पर किस तरह का अंजाम होगा ये तो समय ही बताएगा।