• Mon. Jun 5th, 2023

फिरोजाबाद कोहिनूर रोड की जलभराव की समस्या को लेकर नगर निगम में पीस पार्टी का धरना शुरु ।

Byadmin

Feb 17, 2021

फ़िरोज़ाबाद ( उत्तर प्रदेश ) :- पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन हुआ शुरू ।

जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने कहा नई आबादी कोहिनूर रोड 10 वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहां है आखिर यहाँ कब होगा विकास?

पीस पार्टी ने धरने के बाद अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा ।

अवधेश सिंह जादौन ने कहा नगर निगम फिरोजाबाद में भेदभाव से काम करा रहा है ।

फ़िरोज़ाबाद कोहिनूर रोड पर एक दर्जन स्कूल व एक दर्जन से ज्यादा मस्जिदें हैं आने जाने वाले राहगीरों व नमाजियों और स्कूल के बच्चों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है आने जाने में स्कूल के बच्चे और बुजुर्ग हर रोज रोड पर गिर कर चोटिल हो जाते हैं कोहिनूर रोड से जुड़े हुए मोहल्लों की आबादी 20 हज़ार से अधिक है इस रोड से जुड़ने वाले वार्ड संख्या 52 54 57 59 61 आदि हैं नगर निगम होने के बावजूद भी नगर निगम जैसी कोई भी सुविधा नहीं है कोहिनूर रोड और नालों का सीसी निर्माण कार्य कराया जाए

नाजिम मुल्लाजी ने कहा 48 घंटों के अंदर कोहिनूर रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा, इस मौके पर नदीम कुरैशी इकबाल अंसारी जुनैद अहमद शाहनवाज मंसूरी इसतियक अहमद निजामुद्दीन डॉक्टर वीर बहादुर सिंह अनवर हुसैन नौशाद अहमद मुन्ना अहमद इमरान खान फैशन दिलशाद अहमद माजिद भाई सज्जन भारती समीर जुनेद नाजिम मुल्लाजी रिंकू सोहेल ठाकुर गिर्राज सिंह जी शाहिद मंसूरी गुड्डू साहिल कुशान माजिद कामरान वसीम साधन समीर आदि लोग उपस्थित थे ।