प्रतापगढ़ ( उत्तर प्रदेश ) :- वाहन चेकिंग के दौरान सीओ के हमराही अनिल यादव पर हमला, सीओ सिटी अभय पांडेय की टीम पर दबंगो ने बोला हमला। हमले में गनर अनिल यादव को जमकर पीटा,
सीओ सिटी अभय पाण्डेय की वर्दी भी फाड़ने का दबंगो ने किया प्रयास। चेकिंग के दौरान दबंग पुलिस का बना रहे थे वीडियो, वीडियो बनाने से रोकने पर भिड़े दबंग। दोनो आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में, नगर कोतवाली के सदर चौराहे की घटना।