• Sat. Sep 23rd, 2023

मनोसी ग्राम मैं बसंत पंचमी के अवसर पर, मां गायत्री का हवन हुआ संपन्न।

Byadmin

Feb 17, 2021

जनपद- बदायूं :- बमनोसी ग्राम मैं बसंत पंचमी के अवसर पर, मां गायत्री का हवन हुआ संपन्न।
कादरचौक क्षेत्र के इस गांव में प्रतिवर्ष वसंत पंचमी के अवसर पर मां गायत्री का यज्ञ शास्त्रीय विधि-विधान से संपन्न कराया जाता है।

सर्वप्रथम श्रीरामचरितमानस का पाठ का आयोजन कर, यज्ञ संपन्न किया गया तथा प्रसाद रूप में व्यापक स्तर पर भंडारे की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर प्रधान विद्यम सिंह, कप्तान सिंह व अन्य सहयोग करता उपस्थित रहे।