भोपाल :- सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधी रवाना हो गए हैं.वो वहां दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद इस हादसे के मृतकों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.भोपाल से रवाना होने से पहले सीएम ने कहा, सीधी में हुआ बस हादसा बेहद दुखद है.
में कल सीधी इसीलिए नहीं गया ताकि रेस्क्यू में कोई अड़चन ना आए.लेकिन मैं दुख की घड़ी में ऐसे शांति से नहीं बैठ सकता में सीधी में कुछ पीड़ित परिवारों से मिलूंगा,सीधे हादसे पर जानकारी लूंगा.जो बेटे बेटियां हादसे में चले गए हैं,उन्हें लौटा के नहीं ला सकता लेकिन ऐसे परिवारजनों की जिंदगी को कैसे आसान बना सकें उनके साथ में खड़ा हूं.