बलरामपुर :- आज दिनांक 18 फरवरी, 2021 को मुखबिर की खास सूचना पर आबकारी टीम बलरामपुर एवं थाना गौरा पुलिस बल के साथ स्थित ग्राम जैतापुर में प्रातः 05ः45 पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान मौके पर 20 लीटर जरीकेन लगभग 15 लीटर स्प्रिट, एक जरीकेन में 03 लीटर कैरेमल युक्त मिश्रित शराब, राॅयल स्टैग ब्राण्ड की 09 शीशी बनायी हुई शराब, लालपरी देशी शराब की कुल 19 शीशी (प्रत्येक 200 मिली0), लगभग 6500 नये टक्कन, राॅयल स्टैग की 64 एवं इम्पीरियल ब्लू की 57 खाली शीशी, एक मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना बरामद हुई।
मौके पर उपस्थित दो अभियुक्त संदीप तिवारी उर्फ गुल्ले पुत्र लालजी तिवारी एवं संतोष जायसवाल पुत्र घनश्याम जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 60 एवं 60‘‘क’’, 62,72 एवं आई0पी0सी0 धारा 419, 420, 272, 273, 467, 471 में मुकदमा पंजीकृत किया गया। आबकारी टीम में राजेश त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी, बलरामपुर, अजीत सिंह यादव, आ0नि0 क्षेत्र-03, बलरामपुर, नामवर सिंह, आ0 नि0 एस0एस0एफ0ए0, देवीपाटन प्रभार, गोण्डा एवं अन्य आबकारी सिपाही तथा गौरा पुलिस बल शामिल रहे।