पचपेड़वा बलरामपुर(उत्तर प्रदेश) :- विकास खंड पचपेड़वा के अंतर्गत ग्राम सिसवा में हज़रत बाबा जलाली शाह का उर्से अज़ीम व सिसवा मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक हाजी अलाउद्दीन खान ने फीता काट कर दरगाह का फाटक खोल।
फाटक खुलते ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया।
मुख्य अतिथि सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा के प्रतिनिधि सहित पूर्व विधायक अलाउद्दीन खान अपने पूरे लश्कर के साथ आस्ताने पर गुलपोशी कर देश में अमन शांति की दुआ मांगी।
शायर अकमल बलरामपूरी ने अपने कलाम के माध्यम से सर्व समाज एकता की अपील की।
सिसवा मेला के संचालक मोहम्मद सलीम ने बताया यह उर्स लगभग दो सौ साल से होते आ रहा है आस्ताने पर लोग अपनी मुरादें लेकर आते हैं।
यह उर्से अज़ीम व सिसवा मेला 18 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेगा।
इस अवसर पर मोहम्मद इरफान खान उर्फ शनने,हारिस फिदा खान,जाफर,दीन मोहम्मद दीनू दादा,सहित हज़ारों अकीदतमंद उपस्थिति रहे।